RBP

Rational Balancing Programme (Under NDP-1)

यह योजना विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित राष्ट्रीय डेयरी योजना-1 के अंतर्गत राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) आनन्द के माध्यम से उदयपुर दुग्ध संग में क्रियान्वित की जा रही है।

उपपरियोजना की लागत रु. 199.74 लाख है योजनान्तर्गत दुग्ध संग के कार्य क्षेत्र के 200 गावों मे स्थानीय रिसोर्स परसन का चयन कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। कुछ पशु अपने दूध देने की अनुवांशिक क्षमता के बराबर दूध उत्पादन नहीं कर पाते है, जिसका मुख्य कारण रखरखाव व खानपान रहता है जिसके कारण पशु समय पर ग्याभिन नहीं हो पाता है एवं दो ब्यात के अंदर बढ़ता जाता है। दूध देने का समय ( Lactation Period ) भी कम हो जाता है और पशुपालक को सीधे ही आर्थिक हानि होती है।

1 Total Village To Be Covered 200
2 Total Animal To Be Covered 20000
3 Total Producer Members To Be Covered 6667
4 Local Resource Person To Be Trained 200
5 Total Project Cost (Rs. In Lacs.) 197.74 Lacs